इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में कॅरियर गाईडेंस हेतु तकनीकी कार्यशाला में संकुल की शासकीय हाई स्कूल घाटली, आयुधनगर एवं इस संस्था के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत 108 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
तकनीकी शिक्षा के मार्गदर्शन हेतु शास. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं इटारसी शासकीय आईटीआई नर्मदापुरम एवं इटारसी के व्याख्याता एवं अनुदेशक उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में स्कूली शिक्षा के पश्चात् रोजगारोन्मुखी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता भूपेन्द्र जोठे, विकास सिद्धू एवं शासकीय आईटीआई नर्मदापुरम एवं इटारसी के अनुदेशक देवेश तिवारी, अजय कुमार एवं शासकीय आईटीआई इटारसी के अनुदेशक पंकज दुबे एवं अर्पिता राजपूत ने उपस्थित विद्यार्थियों को सारगर्भित रूप से मार्गदर्शन दिया।
वर्तमान समय में विद्यार्थी 10 वीं एवं 12 वीं की शालेय शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् तकनीकी शिक्षा ग्रहण करते हैं तो वे भविष्य में स्वयं रोजगार प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अन्य के लिए भी रोजगार का सृजन कर सकते हैं। संस्था प्राचार्य अरविन्द देवलिया ने कहा कि आप आधुनिक तकनीकी समय में जब तक तकनीकी ज्ञान प्राप्त नहीं करते हैं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कार्यशाला में दिए मार्गदर्शन पर अमल करते हुए तकनीकी शिक्षा ग्रहण करते हुए आनंद पूर्वक जीवन यापन करें।








