इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट के अंतर्गत तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) और स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एसडीपी) का आयोजन किया गया। पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के एमपी और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रमुख अमित चक्रवर्ती (पीआईबीएम) और दीया सिंघल ने संकायों को नए कौशल सेट और दक्षताओं का प्रशिक्षण दिया, जो वर्तमान उद्योग की जरूरतों के मानकों के अनुसार छात्रों को शिक्षण सिखाने में प्रासंगिक हैं।
उन्होंने छात्रों को मनोसामाजिक कौशल सिखाया जिन्हें छात्रों के मौजूदा कौशल और कंपनियों द्वारा आवश्यक कौशल के बीच अंतर को कम करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने नए मिश्रित शिक्षण सीखने के अनुभवों को भी स्पष्ट किया। स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने पीआईबीएम टीम से निकट भविष्य में कॉलेज में ऐसी गतिविधियों का आयोजन करने का अनुरोध किया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने विद्यार्थियों को जीवन में भविष्य में नए प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।
डॉ. संजय आर्य ने कहा की इस प्रकार के प्रोग्राम से छात्रों में रोजग़ार, आलोचनात्मक सोच, सहयोग, उद्योग जगत, रचनात्मकता और संचार कौशल विकसित होता हैं। स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एसडीपी) में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम में मंजरी अवस्थी, डॉ. हरप्रीत रंधावा, रवींद्र चौरसिया, पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया, हेमंत गोहिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप, शोभा मीना, तरूणा तिवारी और मंथन दुबे ने तीन दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम (एफडीपी) में भाग लिया।