इटारसी। विश्व महिला दिवस पर दर्जनों संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित करके विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत, उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया। इन समारोहों में जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों ने शिरकत करके नारी शक्ति के महत्व को समझा और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल सालीचौका नरसिंहपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक श्रीमती वर्षा धाकड़, महिला पुलिस स्टाफ सोमवती एवं श्रीमती राखी जितेंद्र राय, श्रीमती रीता खत्री शासकीय हॉस्पिटल, पार्षद श्रीमती आरती गोलू सकवार, पार्षद श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती हेमवती पटेल, श्रीमती रोहिणी पटेल, श्रीमती किरण मेहरा एवं स्कूल प्रबंधन समिति से श्रीमती कंचन रुहेला, श्रीमती मालती रुहेला, श्रीमती पुष्पा रुहेला, श्रीमती वैशाली रुहेला, नेहा रुहेला, नैना रुहेला शामिल रहे।
श्रीमती वर्षा धाकड़ ने महिलाओं को उनके आत्म सम्मान व परिवार को एकता के सूत्र में रखने की प्रेरणा दी। शाखा प्रमुख अध्यक्ष गजराज रूहेला ने भी सभी महिलाओं का सम्मान किया। श्रीमती रूहेला के संघर्ष व त्याग के बारे में बताया। शाखा प्रमुख निदेशक कविंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन रमाकांत कौरव ने किया। विशेष योगदान श्रीमती शिल्पी पाराशर, श्रीमती रश्मि पांडे, हर्षिता रुहेला एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा सफल रूप से किया गया।
गृहणियों का सम्मानित किया

श्री गौड़ मालवी ब्राह्मण समाज महिला मंडल इटारसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी गृहणियों का सम्मान किया जो अपने परिवार का संपूर्ण दायित्व अपने कंधों पर उठा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, समाज सेविका श्रीमती जया पाराशर, शिक्षा विभाग से श्रीमती गीता चौधरी, वरिष्ठ संगठन के अध्यक्ष प्रेम नारायण मालवीय, संरक्षक जीपी मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और पुरुषों ने सफलता में योगदान दिया।
जीनियस प्लानेट में महिला दिवस

जीनियस प्लानेट स्कूल में शिक्षिकाओं का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्कूल डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी के आतिथ्य में किया। डायरेक्टर मनीता एवं जाफर सिद्दीकी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की म्यूजिक टीचर श्वेता पगारे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जाफऱ सिद्दीकी ने महिला शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित कर कहा कि महिला पुरुष की तुलना में अधिक सहनशील और धैर्यवान होती हैं। मनीता सिद्दीकी ने कहा कि यदि सम्मान हर महिला को केवल महिला दिवस पर ही नहीं बल्कि उसके पूरे जीवन में हर जगह मिलता रहे तो समाज में बलात्कार, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताडऩा जैसे अपराधों में कमी आ जाएगी और तब एक मजबूत समाज का हम निर्माण कर पाएंगे।
स्कूल की शिक्षिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और गेम्स भी हुए। स्कूल की शिक्षिका अर्चना मुरैया, शाहीन शाह, तनुश्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महिला दिवस को यादगार बनाने सभी महिला शिक्षिकाओं को स्कूल प्रबंधन ने उपहार भेंट किए। संचालन अभिषेक दयाल, कृष्णा साहू ने एवं संयोजन नेहा बुधोलिया और कीर्ति सोनी का रहा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कार्यशाला

हुनर इनिशिएटिव के अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यशाला का आयोजन संस्था प्राचार्य आरके चौलकर के संरक्षण एवं विद्यावती सूर्यवंशी, पल्लवी नरवरे के मार्गदर्शन में कर छात्राओं को उनके कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से सक्षम बनाने उद्यमिता स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता कार्यशाला का आयोजन किया। विशेषज्ञ के रूप में आकांक्षा शर्मा अधिवक्ता एवं शिक्षाविद श्रीमती प्रतिमा ठाकुर (गुजरे), उद्यमी एवं शिक्षाविद ज्योति चोलकर ने कम्युनिकेशन स्किल से छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर अनीता वर्मा, इति महालहा, शिवांगी मालवीय, नैनी पटेल, नेहा केदारे, सोनिया सराठे, श्रीमती हेमलता शुक्ला, रचना श्रीवास ने कविता पाठ एवं भाषण दिए। संचालन पल्लवी शर्मा ने किया।
नारी का सम्मान, समाज की शान

विद्युत लोको शेड इटारसी में मुख्य अतिथि विद्युत लोकोशेड इटारसी के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर के साथ विशिष्ट अतिथि आरपीएफ टीआई, डॉक्टर बनर्जी उपस्थित थे। वंदना हॉल न्यूयार्ड इटारसी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, एससी/एसटी एसोसिएशन, वंदना महिला कल्याण समिति के सहयोग से हुआ। महिला कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। लोको अनुरक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल विद्युत इंजीनियर मो. मुफीद खान, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर प्रतीक नाचकर, वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ टीआरएस टीआरडी शाखा अध्यक्ष भागीरथ मीणा, सचिव कुन्दन आगलावे, वंदना कम्यूनिटी हॉल के सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर का योगदान अभूतपूर्व रहा।