सायकिल यात्री मुस्कान रघुवंशी का संगठनों ने किया स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। महिला सशक्तिकरण को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली साईकिल यात्री मुस्कान रघुवंशी का कांग्रेस ने आरएमएस चौराहे पर। सुश्री मुस्कान का स्वागत पूर्व सैनिक संगठन ने भी किया।

कांग्रेसियों ने भारत माता की जय के नारों के साथ पुष्पहार व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा आगामी यात्रा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, शेष मेहरा, विजय बाबू चौधरी, कांग्रेस पार्षद सीमा भदोरिया, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजनीकांत सोनकर, लाली सलुजा, दीपक धर, संचित पटेल, अमित गुप्ता , गौतम सोलंकी, टप्पु मिश्रा, चंदू भाई दुबे, अनिल भदौरिया, मंटू अवरीया, नवल पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पूर्व सैनिक संगठन ने किया स्वागत

मुस्कान के इटारसी प्रवेश करने पर पूर्व सैनिक संगठन ने स्वागत किया और महिला सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन, उद्देश्य को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक होने वाली यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के डॉ. मेजर पंकज मनी पहारिया, निर्मल सिंह राजपूत, किशोर डडोरे, हरिओम राजपूत, कमलेश पटेल, बनवारी लाल, जगदीश सिंह, जगदीश बकोरिया, दिलीप चौरे, अश्विनी कुमार, विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, सोहन चौहान, भानु प्रताप सिंह, नितिन श्रीवास्तव, सुबोध सिंह, मोहन राजपूत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!