हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर कवि पवन सराठे एवं आर्डिनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन इटारसी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डा. सीताशरण शर्मा, आरएन शर्मा एआईडीईएफ एवं कैप्टन किशोर करैया नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ डॉक्टर वसुंधरा राजे द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया। इसके पश्चात मुलताई से हास्य-व्यंग्यकार कवि दीपक साहू सरस द्वारा श्रोताओं को गुदगुदाया गया। पिपरिया से कवि हरीश पांडे ने कुंवारों की व्यथा पर काव्य पाठ शुरू कर भ्रूण हत्या जैसे मार्मिक विषय पर शानदार प्रस्तुति दी। तत्पश्चात रायसेन से ओज एवं हास्य के प्रसिद्ध कवि दिनेश याग्निक द्वारा खेल कबड्डी ताल ताल अपनी मुझे लाल लाल और अपना मुंडा सही जैसी कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखा।
रीवा से कवि अतुल शुक्ला के द्वारा शानदार काव्य पाठ किया गया। नागपुर से डॉक्टर वसुंधरा राय ने नारी पर बहुत सुंदर रचना प्रस्तुत की। स्थानीय कवि एवं कार्यक्रम संयोजक पवन सराठे द्वारा आयुध निर्माणियों पर लिखी गई सर्वश्रेष्ठ रचना प्रस्तुत की गई। हास्य से मुकेश शांडिल्य चिराग टिमरनी द्वारा संबंधों को यार निभाना पड़ता है बीवी के भी पैर दबाना पड़ता है कविता से समा बांध दिया गया।इटारसी से गजलकार डॉक्टर सतीश शमी द्वारा शानदार गजल पेश की गई हमको बिगड़ी हुई तकदीर गर बनाना है, पहले मां बाप के चरणो में सर झुकाना है।
कवि सम्मेलन का संचालन रायसेन के कवि कौशल सक्सेना द्वारा किया गया। जिन्होंने वीर सावरकर एवं कश्मीर फाइल्स पर अपनी शानदार रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मध्य 12:00 बजे इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सोनी एवं महासचिव माखन कहार द्वारा झंडा फहराकर मजदूर दिवस मनाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!