इटारसी। जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इटारसी में शासन के निर्देश अनुसार कक्षा तीन एवं चार पढाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। आयोजन में रितु अग्रवाल, आरबी यादव सहजकर्ता के रूप में उपस्थित थे। सह सहजकर्ता श्रीमती ममता चौरे ने आज आकलन (आवधिक) अपडेट, ट्रैकर, समूह निर्माण, आओ दोहराएं /पुनर्बलन विषय पर 30:70 के अनुपात में विस्तार से चर्चा की।
शिक्षकों को आने वाली चुनौतियां कठिनाइयों और उनके निवारण पर रितु अग्रवाल द्वारा चर्चा की गई। बीआरसी सपना गोल्हानी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति रहने की बात कही एवं सुशासन के अंतर्गत स्वच्छता एवं नवाचार पर चर्चा की बच्चो की कक्षा के अनुसार गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु मार्गदर्शन देते हुए निर्देश दिए कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और पूर्ण समय शाला में अपनी उपस्तिथी बनाये रखें। सभी बच्चों को कक्षा के अनुरूप पढऩा आना ही चाहिए।
कक्षा के अनुसार उनकी गुणवत्ता होना चाहिए। सीएसी ने बताया कि जनशिक्षा केंद्र कन्या इटारसी का कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं है। जनशिक्षा केंद्र के सभी संस्थाओं के यू डाइस में टीचर डाटा 100 परसेंट कंप्लीट कर दिया है, प्रोफाइल फैसिलिटी 100 प्रतिशत कंप्लीट कर दी गई है, गणवेश पेंडिंग सूची 100 प्रतिशत कंप्लीट कर दी गई है। ड्रॉपबॉक्स में जो बच्चे दिख रहे हैं, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को हटा दिया गया है। बीएसी श्री गढ़वाल ने बताया कि सभी शिक्षक भी इसी प्रकार अपने विद्यालय में चल रही गतिविधियों को 100 प्रतिशत अंजाम दें एवं बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु भरसक प्रयास करें।