होशंगाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय जेल खंड अ (Central Jail Block A) में परिरूद्ध बंदियों में से ऐसे बंदी जो मानसिक तनाव से ग्रसित है उनके लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय (District hospital) होशंगाबाद के माध्यम से हुआ। जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल (Jail Superintendent Central Jail) होशंगाबाद ने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल आफिसर डॉ.आरके वर्मा (Dr. RK Verma,), डॉ.पियूष दुबे (Dr. Piyush Dubey) एवं स्टाफ नर्स उपस्थित रहे। सेमिनार के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रहे बंदियों की काउंसलिंग की गई।