होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में आज विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग समिति द्वारा “प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी” विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. सविता गुप्ता (Convenor Dr. Savita Gupta) ने स्वागत उद्बोधन और विषय प्रकाशन में कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए विद्यार्थी पढ़ाई तो बहुत करते हैं किंतु उचित मार्गदर्शन के अभाव में वे सफल नहीं हो पाते हैं प्राचार्य डॉ. ओ. एन चौबे (Principal Dr. O. N Chaubey) ने बधाई संदेश में कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण होता है लक्ष्य निर्धारण कर योजनाबद्ध तरीके से किया गया कार्य सफलता अवश्य प्रदान करता है। मुख्य वक्ता डॉ जयश्री नंदनवार ने अपने व्याख्यान में छात्रों को बताया कि किस तरह कम समय और कम स्टडी मटेरियल में भी अघिक रिवीजन और उत्तर लेखन के अभ्यास द्वारा यूपीएससी पीएससी परीक्षा में सिलेक्ट हुआ जा सकता है उन्होंने बताया कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास के साथ संबंधित विषयों को कैसे अभिवर्धित किया जाए जिससे परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सके। साथ ही हमें अपने दृष्टिकोण में नकारात्मकता में भी सकारात्मकता ढूंढना होगी ।विशिष्ट वक्ता डॉ अंकुर बोहरे ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि आशावादी बने ,अपनी कमियों और निजी समस्याओं को लक्ष्य पर हावी ना होने दें अभ्यास और त्याग जितना होगा सफलता का पैमाना भी उतना ही बड़ा होगा ।डॉ अंकुर बोहरे ने उधमिता, शासकीय, अशासकीय सर्विस की तैयारी के साथ रिज्यूम मेकिंग पर भी सूक्ष्म जानकारियां देते हुए कहा कि साक्षात्कार में स्वयं का मूल्यांकन खुद करें जो पूछा जाए वही बताएं अनावश्यक जानकारी ना दें। डॉ कल्पना भारद्वाज ने सेमिनार का संचालन डॉ यू एस पटले ने आभार प्रदर्शन किया। डॉ अंजना यादव ने रिपोर्टिंग तथा तकनीकी सहयोग अश्विनी यादव, नीता वर्मा एवं चेतना पवार का रहा। कार्यक्रम में डॉ रश्मि तिवारी डॉ आर एस बोहरे ,डॉ विनीता अवस्थी, डॉ हंसा व्यास, डॉ बी एस आय॔, डॉ राजीव शर्मा, डॉ मीना कीर, डॉ नीलू दुबे डॉ योगेंद्र सिंह हेमलता सनोडिया सहित अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।