संत रविदास जयंती पर तिलक सिंदूर में सम्मेलन का आयोजन

इटारसी। आज संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में जिला स्तरीय पंचायत प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन तिलक सिंदूर प्रांगण में आयोजित किया गया।

जिले के जिला और जनपद सदस्य एवं सरपंच, पंच भी पहुंचे जिनका फूल माला के साथ सम्मान किया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश में चलायी जा रही हितग्राहीमूलक और विकास योजनाओं की जानकारी देकर कहा कि गांव एवं परिवार के लोगों को योजनाओं का सही तरह से लाभ नहीं मिल पा रहा है। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संगठन ने सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि जो भी गरीब वर्ग के लोग एवं योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं उनके पास, शासन की योजना पहुंचना चाहिए। आदिवासी ब्लॉक केसला पैसा एक्ट लागू किया है लेकिन उसका भी सही लाभ नहीं मिल रहा है, प्रशासन के लोग ही इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अपनी मनमानी से चला रहे हैं। ग्राम सभा में प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचते, ग्रामसभा प्रस्ताव बनाकर प्रशासन तक पहुंचाती है, उस प्रस्ताव को दबा दिया जाता है।

तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि के लगने वाला मेला ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा एवं वन सुरक्षा समिति खटामा के अंतर्गत आता है। 8 दिन पहले ही इसका प्रस्ताव ग्राम सभा में दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया। खटामा में अवैध तरीके से ईंट भट्टे का काम चल रहा है, ग्राम सभा ने प्रस्ताव दिया लेकिन अब तक जब्ती नहीं की गई है। ठेकेदार मनमानी करते हैं।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधा बाई पटेल, प्रतिनिधि सुधीर पटेल एवं जयस, जिलाध्यक्ष महिला प्रेमवती मवासे, जिला पंचायत सदस्य मधु धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर छुट्टा पटेल, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति अजय अहिवार, सुनील गौर, एमएल गौर, राजेश गौर, सुरेंद्र गौर, रमेश चंद्र चौधरी, धीरज गौर, आदिवासी छात्र संगठन से आकाश कुशराम, जनपद सदस्य सुनील नागले, विजय कावरे, बलदेव तेकाम, राकेश तुमराम, जितेंद्र इवने, विनोद वारिवा सहित आसपास के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!