मध्यप्रदेश युवा नीति के निर्माण में जन जागरूकता रैली का आयोजन

मध्यप्रदेश युवा नीति के निर्माण में जन जागरूकता रैली का आयोजन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में आज आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग (commissioner higher education department) के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश युवा नीति के निर्माण में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर न्यास कॉलोनी क्षेत्र से होकर वापस महाविद्यालय में आकर समाप्त की गई। रैली में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश युवा नीति के निर्माण में जागरूकता लाने हेतु आज युवा रैली का आयोजन किया है जिससे युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता कर सकें।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने कहा कि नवीन युवा नीति में शिक्षा, खेलकूद, रोजगार, स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों पर अपने सुझाव एवं विचार प्रेषित किया जाना है, जिसके आधार पर आपका अच्छा भविष्य एवं अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सके, जिससे अच्छे वातावरण का निर्माण कर आवश्यक कौशल अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें व उनमें प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और कौशल का विकास हो सके।

नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र चौरसिया ने कहा की नवीन युवा नीति के अंतर्गत महाविद्यालय में सुझाव पेटी लगा दी गई है, जिससे उनके सुझाव को संग्रहित कर अच्छे सुझाव को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर रविन्द्र चौरसिया, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ. मुकेश बिष्ट एवं छात्रायें उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!