राह बनाते शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

राह बनाते शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

केसला। मंगलवार को जिला परियोजना समन्वयक होशंगाबाद, डाईट प्राचार्य पचमढ़ी एवं एकलव्य संस्था के संयुक्त प्रयास से विकासखंड स्तरीय राह बनाते शिक्षक सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन-केसला में किया। संचालन केसी पटेल (KC Patel) ने किया।सभी अतिथियों का स्वागत एक-एक पौधा एवं किताबें भेंट कर किया। प्रस्तुतियां देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को डायरी, उम्मीद के रंग, चकमक, संदर्भ किताबें देकर सम्मानित किया।
केसला ब्लॉक से जिला स्तरीय प्रस्तुति के लिए चार साथियों के चयन की प्रक्रिया के लिए रोहिल (Rohil), श्री कुर्मी, निगम एवं रेखा (Rekha) शामिल रहे। कोविड-19 के समय जो सहयोगी शिक्षक-शिक्षकाएं दिवंगत हुए उन्हें 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संविधान की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में 19 शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में किए प्रयासों, नवाचारों के लेख, पोस्टर (Poster) एवं आईएलएम (ILM) के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी 7 जन शिक्षा केन्द्रों से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से लगभग 50 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीएमओ सपन गोयल (BMO Sapan Goyal), परमार (Parmar), केएस निगम (KS Nigam), केसला से प्रदीप सिंह (Pradeep Singh), रंजना (Ranjana), योगेश घागरे (Yogesh Ghagre), गणेश (Ganesh), डॉ. रघुवंशी (Dr. Raghuvanshi), रेखा तिवारी (Rekha Tiwari), अनिल सरगर (Anil Sargar), अबूजर (Abujar), लक्ष्मी (Lakshmi), मयूरी (Mayuri), सुमैया (Sumaiya), शेखर (Shekhar), रोहिल (Rohil), शैलजा (Shailja), सरोज (Saroj), हिमांशु (Himanshu), मंजुषा (Manjusha) आदि शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: