
गोपाष्टमी पर गौशाला में पूजन, सम्मान और भंडारा का आयोजन
इटारसी। नंदिनी प्रगतिशील गौशाला कल्याण समिति इटारसी (Nandini Pragatisheel Gaushala Kalyan Samiti Itarsi) द्वारा संचालित ग्राम बाइखेड़ी (village Baikhedi) स्थित गौशाला (Gaushala) में गोपाष्टमी (Gopashtami) के पावन पर्व पर गौमाता पूजन, गौसेवक सम्मान,भंडारा भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संतवृन्द मां राधे मुनि, स्वामी सुमेरु मुनि के सान्निध्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रामवीर का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह (District Magistrate Neeraj Kumar Singh) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समिति अध्यक्ष व जिला संघचालक पवन अग्रवाल, समिति सदस्य पदाधिकारी सहित नर्मदांचल (Narmadanchal) के विभिन्न नगर, ग्रामों से पधारे सैंकड़ों गोभक्त, गौप्रेमी गणमान्य जनों की उपस्थिति में यह सार्थक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जनवरी 2021 से संचालित इस गौशाला में 70 से अधिक गौमाता की सेवा का कार्य होता है। 05 एकड़ क्षेत्रफल में गौवंश के लिये हरे चारे की खेती के साथ गोबर के व्यवस्थित निष्पादन हेतु 06 घन.मीटर का बॉयोगैस संयंत्र (Biogas Plant) लगा है जिसकी स्लरी से जैविक खाद का उत्पादन हो रहा है। परिसर में 100 से अधिक फलदार व औषधीय वृक्ष लगे हैं। भविष्य में गौकाष्ठ एवं जैविक सब्जी व अनाज उत्पादन की भी योजना है।