कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

इटारसी। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय में आज से किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के माध्यम से कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करना है।
कोरोना से पूर्णतया मुक्ति शतप्रतिशत वैक्सीनेशन से ही संभव है, लोग टीका लगवाकर स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकते है।कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू किया गया।
कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोविड वैैक्सीनेशन के संबंध में महाविद्यालय के दो प्राध्यापक पूनम साहू एवं डॉ. शिखा गुप्ता को मास्टर ट्रेनर के रूप में शासकीय गृहविज्ञान स्नात्कोत्तरअग्रणी महाविद्यालय, होशंगाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब ये महाविद्यालय की छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी, जिससे छात्राए प्राप्त जानकारी लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार अपने परिवार/संपर्क में आने वाले लोगो के मध्य करेंगी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आज इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल एप को भी विकसित किया गया है। इसमे युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति का नारा देते हुए माननीय मुख्यमंत्रीजी ने इसका शुभारंभ किया है और कोविड नियम का पालन करते हुए युवा शक्ति को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन दिया है। हमारा भी उद्देश्य यह है की सभी युवा एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 प्लस सभी छात्राओं को वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित करना है, जिससे कोरोना से मुक्ति मिल सके।
”युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति अभियान”* के अंतर्गत कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में मुख्यमंत्री का संदेश वेबकास्ट पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा देखा गया, जिसमे सम्पूर्ण कार्यक्रम शासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के संबंध में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्‍थी, आनंद कुमार परोचे, डॉ. संजय आर्य, डॉ. मुकेश कटकवार, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, स्नेहांशु सिंह, डॉ. पुनीत सक्‍सेना, डॉ. शिखा गुप्ता, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह तथा समस्‍त स्‍टॉफ एवं छात्रांं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!