इटारसी। पर्यावरण विद्वान भारत सरकार की राष्ट्रीय पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय समिति के सेवानिवृत्त सचिव प्रोफेसर डॉ. सी के वार्ष्णे लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी2 के क्लब्स ऑफिसर्स (Clubs Officers) और पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी शासकीय विभागों को जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। सभी प्रकार की योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण का सबसे पहले ध्यान रखा जाना चाहिए। पर्यावरण का अगर समुचित संरक्षण नहीं होगा तो किसका और कैसे विकास होगा। कार्बन डाइऑक्साइड 1958 के मुकाबले अपने आयतन में दो गुना बढ़ चुकी है। यही हाल रहा तो जीवन और ज्यादा दुष्कर हो जाने वाला है। ज़ूम मीटिंग (Zoom Meeting) में अन्य विद्वान वक्ता एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स (District Officers) में डीजी डॉ. चौरसिया, पीडीजी डॉ. प्रकाश सेठ, पीडीजी अतुल शाह, वीडीजी 1 दिलीप धारीवाल, वीडीजी 2 डॉ. अजय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। इस संगोष्ठी को समन्वयक सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पर्यावरण प्रेमी लायन बीबीआर गाँधी ने संचालित किया। इस अवसर गाँधी ने कहा कि हमारी पृथ्वी पर अभी पर्यावरण संवर्धन की दिशा में बहुत काम करने की जरूरत है। संगोष्ठी के संचालन में विशेष रूप से कैबिनेट सेक्रेटरी लायन टीएस बावल और लायन मदनलाल साहू प्रशासनिक कार्यभार संचालन के दौरान किया।