इटारसी। मंगलवार को इटारसी और आसपास केवल पांच मरीज पॉजिटिव आये हैं। इनमें से तीन रिपोर्ट इटारसी में लिए सेंपल की हैं और दो भोपाल भेजे सेंपल की आयी है।
डॉ.एसपीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवनी (Dr. Ak Shivani) ने बताया कि आज कुल 82 सेंपल लिये हैं। 52 की जांच इटारसी में की गई जिनमें तीन पॉजिटिव(Positive) मरीज मिले। भोपाल जो सेंपल पूर्व में भेजे गये थे, उनमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज लिये सेंपल में से 30 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। आज इटारसी से किसी को डिस्चार्ज (Discharge) नहीं किया गया है।