इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा होली मिलन समारोह एवं हनुमान जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन आज रविवार को किया गया। बैठक में इस वर्ष भी होली मिलन समारोह व हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षक मुकेश मिहानी, महेन्द्र तिवारी, राहुल गौर, राजेश तिवारी, मनीष चौहान, अनुभव भदौरिया, पंकज मालाकार, रणवीर सिंह, भागवत दास, संतोष भदौरिया, राहुल अग्रवाल, दीपक सोनी, सुशील, घनश्याम तिवारी, श्री तोमर, मयंक मिहानी, दुर्गेश भाट, मंजू बाथरी, नेहा चौरे, किरन पाटनकर, मीरा चौरे आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे।