मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने बनी रूपरेखा, 1 से 7 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने बनी रूपरेखा, 1 से 7 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम

– एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
– खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
– 1 से 7 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम

इटारसी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) मनाने की रूपरेखा तैयार करने आज एक बैठक तहसील कार्यालय (Tehsil Office) के मीटिंग हॉल में हुई। बैठक में नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) सहित इटारसी अनुविभाग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल शिक्षक, खेल संघों के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह के अंतर्गत 1 नवंबर से 7 नवंबर तक चलने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करके रूपरेखा तैयार की गई है। मप्र स्थापना दिवस  (MP Foundation Day) के कार्यक्रम 1 नवंबर से प्रारंभ हो जाएंगे, इसमें इटारसी शहर के अलावा केसला ब्लॉक में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

ये सभी आयोजनों के संरक्षक विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे। आयोजन समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान एवं समस्त स्कूलों, कालेजों के प्राचार्य शामिल हैं।

ऐसे तय किये हैं कार्यक्रम

स्थापना दिवस के कार्यक्रम 1 नवंबर से प्रारंभ होंगे। पहले दिन सुबह जन अभियान परिषद एवं एमजीएम कालेज और गल्र्स कॉलेज द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

2 नवंबर को सूखा सरोवर रामलीला मैदान पुरानी इटारसी में स्कूली बच्चों की आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता होगी। इसके प्रभारी शासकीय कन्या शाला पुरानी इटारसी की प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान, खेल शिक्षक अश्वनी मालवीय, निधि तिवारी रहेंगे।

2 नवंबर को ही गांधी मैदान में क्रिकेट मैच होंगे। इसमें प्रशासन एकादश और अधिवक्ता एकादश तथा पत्रकार एकादश और जनप्रतिनिधि एकादश के मैच होंगे। इसमें कुलभूषण मिश्रा, अमित जैसवाल, अर्पण दुबे, अतुल राठौर और अमिताभ दुबे प्रभारी बनाये गये हैं।

इसी तरह से 3 नवंबर को खेल प्रशाल खेड़ा के मैदान पर फुटबाल प्रतियोगिता होगी। इसमें सत्यम अग्रवाल, दीपक परदेशी, महेन्द्र पचलानिया, भागवत सिंह राजपूत और जितेन्द्र रैकवार प्रभारी रहेंगे।

4 नवंबर को हॉकी मैच होंगे, जिसमें जिला हॉकी संघ से अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, मो.जाफर सिद्दीकी व सभी पदाधिकारी और खेल विभाग से महेन्द्र पचलानिया आयोजन में सहयोग करेंगे।

4 नवंबर को ही अटल पार्क में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी, खेल विभाग से केसला समन्वयक आरती शर्मा, पार्षद मनीषा अग्रवाल, सुश्री मंजू ठाकुर, श्रीमती श्रुति अग्रवाल, श्रीमती शीला राय के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, जैन समाज से दीपक जैन एडवोकेट, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, अग्रवाल समाज, जैन समाज, कलचुरी समाज के संगठन आयोजन कराने में सहयोग करेंगे।

5 नवंबर को सिटी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स न्यास कालोनी इटारसी में बेडमिंटन प्रतियोगिता होगी जिसके प्रभारी शशांक चतुर्वेदी, पंकज कोरी, अरविंद ठाकुर रहेंगे।

6 नवंबर को महिलाओं की प्रतियोगिताएं गांधी मैदान में होंगी जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। इसके प्रभारी पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल, सुश्री मंजू ठाकुर, श्रीमती श्रुति अग्रवाल, श्रीमती शीला राय, दीपक जैन, मनीष ठाकुर रहेंगे।

7 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कविवर भवानी प्रसाद मिश्रा संस्कृति भवन में सायंकाल 4 से 7 बजे तक समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: