- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों का ई केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराएं
- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोहागपुर में ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण
- सीमांकन में लापरवाही पर पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को तहसील सोहागपुर (Sohagpur) के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर यहां विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण किया।
सबसे पहले कलेक्टर श्री सिंह ग्राम नवलगांव पहुंचे। यहां ग्रामीण लक्ष्मी रघुवंशी ने कलेक्टर को बताया कि व्यवस्थित सीमांकन नहीं होने के कारण उन्हें अपनी भूमि का वास्तविक लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा हैं। वहीं ग्रामीण सीताराम रघुवंशी ने भी नक्शा दुरुस्ती न होने की समस्या बताई। जिस पर नाराजी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने सीमांकन सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर पटवारी नवलगांव के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम सोहागपुर को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही भू अभिलेख की टीम भेजकर ग्रामीण लक्ष्मी रघुवंशी को भूमि का व्यवस्थित सीमांकन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सीताराम रघुवंशी के नक्शा दुरुस्ती की कार्यवाही भी शीघ्र की जाए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी, विद्युत व्यवस्था, नल जल योजना, राशन वितरण, लाड़ली बहना योजना आदि योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ग्राम गुंदरई भी पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली और ग्राउंड ट्रुथिंग में आ रही समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राउंड ट्रुथिंग कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के भी सभी पात्र किसानों की लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग एवं ई केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना की भी समीक्षा सभी पात्र महिला हितग्राहियों के आधार इनेबल और डीबीटी सक्रिय करने के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोहागपुर अखिल राठौर (Akhil Rathore), जनपद सीईओ श्रीराम सोनी (Shriram Soni), जनपद सीईओ अंजू लोधी ( Anju Lodhi) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।