बीस बेड के लिए दो वार्डों में डाली गई ऑक्सीजन पाइप लाइन

बीस बेड के लिए दो वार्डों में डाली गई ऑक्सीजन पाइप लाइन

विधायक ने दिए थे निर्देश

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में मरीजों के लिए बीस बेड पर ऑक्सीजन की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) के निर्देश के बाद सीएचसी के दो वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए स्थाई पाइप लाइन डाल दी गई है। पिछले दिनों आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद विधायक सिंह ने ऑक्सीजन पाइप लाइन की प्रगति के बारे में बीएमओ से जानकारी ली थी तथा पाइप लाइन और कनेक्शन बढ़ाने के लिए सीएमएचओ से चर्चा करने की बात कही थी। बीएमओ डॉक्टर रेखासिंह गौर (BMO Dr Rekha Singh Gaur) ने बताया अब मरीजों के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर को इधर उधर नहीं करना पड़ेगा। बेड के समीप ऑक्सीजन सप्लाई के लिये पाइप लाइन के साथ जरूरी उपकरण भी फिट कर दिए गए हैं। अभी कोविड वार्ड (covid ward) में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। बीएमओ ने बताया तीसरी लहर को देखते हुए कोविड वार्ड बने रहेंगे। अभी अस्पताल की ओपीडी के लिये अलग व्यवस्था बनाई गई है। दवा वितरण (drug delivery) एवं सामान्य बीमारी के इंजेक्शन लगाने का काम पुराने प्रसूति केंद्र के भवन में किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!