नर्मदापुरम। महादेव की पवित्र नगरी पचमढ़ी में शिवरात्रि मेला 17 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित हो रहा है। मेले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु चौरागढ़ महादेव एवं जटाशंकर के दर्शन हेतु आ रहे हैं। अब तक लगभग 50,000 श्रद्धालुओं ने मेले में दर्शन किए हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालु नांदिया जंक्शन होते हुए चौरागढ़ पहुंच रहे हैं।
अधिकारीयों ने किया निरीक्षण
मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त दंडाधिकारी नर्मदापुरम डीके सिंह एवं महादेव मेला समिति की सचिव श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार वैभव बैरागी, सीईओ साडा नीरज श्रीवास्तव, एडी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व संजीव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने महादेव, गुप्त महादेव, बीड़ क्षेत्र से सीता नहानी, नादिया जंक्शन एवं चौरागढ़ स्थल का पैदल भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। साथ ही, श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा देने हेतु मेडिकल कैंप में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों को यातायात और श्रद्धालुओं के आवगमन को सुचारू बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई, सफाई और ब्लीचिंग के छिड़काव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव ने दुकानदारों को ईको फ्रेंडली बांस के डस्टबिन का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। पचमढ़ी तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहाँ उच्च अधिकारियों द्वारा मेले की समस्त व्यवस्थाओं पर नियंत्रण रखा जा रहा है। आवश्यकतानुसार प्वाइंटों पर सामग्री और अन्य सुविधाओं की तत्परता से उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।