‘हर घर तिरंगा’ अभियान की थीम पर 7 को होगी पचमढ़ी मानसून मैराथन

‘हर घर तिरंगा’ अभियान की थीम पर 7 को होगी पचमढ़ी मानसून मैराथन

इटारसी/नर्मदापुरम। आजादी की अमृत महोत्सव के तहत इस बार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की थीम पर पचमढ़ी में मानसून मैराथन होने जा रही है। मैराथन में प्रमुख रूप से दो धावक राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़ेंगे।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी स्वेच्छिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज लेकर सहभागिता कर सकते हैं। जिला प्रशासन नर्मदापुरम और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) द्वारा पचमढ़ी में 7 अगस्त, रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का चौथा संस्करण आयोजित किया जाएगा। मैराथन चार श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में होगी। 42 किलोमीटर की फुल मैराथन पहली बार होने जा रही है, जो इस रन की सबसे चुनौतीपूर्ण श्रेणी होगी। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्राफियां और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत एक जिला एक उत्पाद में नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को चुना है। योजना के तहत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में 52 सप्ताह 52 गतिविधियां चिह्नित की गई हैं। मानसून मैराथन गतिविधी भी इसका एक हिस्सा है, जिसे हर घर तिरंगा अभियान की थीम से जोड़ा है। एडवेंचर एंड यू के मितेश रामभिया, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहायक प्रबंधक गुनेश कौशल ने बताया कि मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध पचमढ़ी देश के सबसे पर्यटन स्थलों में से एक है। मानसून के दौरान पचमढ़ी अपनी सुंदरता के चरम पर होता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षिक करने के लिए इस तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जाता है। हर साल मानसून मैराथन में देशभर से धावक हिस्सा लेने पचमढ़ी पहुंचते हैं। आयोजकों ने बताया कि सभी रन टाइम्ड रन हैं। प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप, सर्टिफिकेट, ड्राई- फिट मैराथन टी शर्ट, फिनिशर्स मेडल, पोस्ट रेस रिफ्रेशमेंट और पूर्ण रूट सपोर्ट मिलेगा। पंजीकरण केवल पहले 1000 प्रतिभागियों के लिए स्वीकार किया जाएगा।

इन चार श्रेणियों में होगी मैराथन

  • – 5 किलोमीटर फैमिली फन रन (पांच वर्ष और अधिक)
  • – 10 किलोमीटर एंड्रेंस रन (15 वर्ष और अधिक)
  • – 21 किलोमीटर पचमढ़ी हाफ मैराथन (18 वर्ष और अधिक)
  • – 42 किमी पचमढ़ी हिल फुल मैराथन (18 वर्ष और अधिक)
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!