मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से पचमढ़ी मानसून मैराथन कल 

Post by: Aakash Katare

– देशभर से 1350 से अधिक धावक मैराथन में लेंगे हिस्सा 

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ केए कनेक्ट द्वारा पचमढ़ी में 23 जुलाई, रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का पांचवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली, जयपुर, भोपाल और इंदौर सहित देशभर से प्रतिभागी शामिल होने के लिए पचमढ़ी पहुंच रहे हैं।

मैराथन को देशभर से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के कारण कुल 1350 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह अब तक के संस्करणों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है। मैराथन 4 श्रेणियों में मैराथन चार श्रेणियों में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और  42 किलोमीटर में होगी। सभी दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू से होगी।

विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व मैडल दिए जाएंगे। यह दौड़ टाइम्ड रन है। प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप, सर्टिफिकेट, ड्राई-फिट मैराथन टी. शर्ट, फिनिशर्स मैडल, पोस्ट रेस रिफ्रेशमेंट और पूर्ण रूट पर सपोर्ट मिलेगा।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को चुना है। इसी योजना के तहत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देेशन में 52 हफ्ते 52 गतिविधियां भी चिह्नित की है।  पर्यटन संबंधी गतिविधियां प्रभावी ढंग से संचालित की जा रही है।  

Leave a Comment

error: Content is protected !!