---Advertisement---

जिले में 58 केंद्रों पर 1 से 19 दिसंबर तक होगी धान की खरीदी

By
On:
Follow Us
  • – कलेक्टर के निर्देश, मानक मापदंडों के अनुरूप धान खरीदी की जाए

नर्मदापुरम। खरीफ विपणन वर्ष 2023 24 अंतर्गत जिले में 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। खंड स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर जिला उपार्जन समिति द्वारा डबल्यूडीआरए लाइसेंस युक्त 58 गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र तथा मोटे अनाज की खरीदी के लिए तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत बालाजी वेयरहाउस खरीदी केंद्र निर्धारित किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर शासन के निर्धारित मानक मापदंड अनुरूप ही धान खरीदी की जाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नर्मदापुरम में मंडी स्तरीय, महावीर वेयरहाउस आंचलखेड़ा, एचएल वेयरहाउस ब्यावरा ,तहसील डोलरिया अंतर्गत मां गीता वेयर हाउस डुडूगांव, एचएस पालीवाल वेयरहाउस, डोलरिया, यश यज्ञ वेयरहाउस गुनौरा, तहसील माखननगर अंतर्गत सत्याग्रह डेरिया वेयरहाउस माखननगर, ममता वेयरहाउस बागरा तवा, बाबा वेयरहाउस आंखमऊ, राजपूत वेयरहाउस 29 बागलखेड़ी, संगठन डेरिया वेयरहाउस आरी, जयंती सीड्स एवं प्रोसेसिंग वेयरहाउस बहरापुर, श्री गोद भंडारण सिरवाड़, बालाजी मोहासा सांगाखेड़ाकला, कामिनी वेयरहाउस 62 सांगाखेड़ा खुर्द, तहसील इटारसी अंतर्गत एसडब्ल्यूसी इटारसी गोदाम 12, 13 पवारखेड़ा, एसडब्ल्यूसी गोदाम 7, 8 रैसलपुर, बाबा वेयरहाउस घाटली, मीना वेयरहाउस केसला, असमी वेयरहाउस जमानी, सयमत रतन लाल वेयरहाउस ग्राम बोरतलाई, लक्ष्मी विनायक वेयरहाउस ग्राम सुपराली, प्लैटिनम एग्रोपार्क रामपुर, सोहागपुर अंतर्गत एसडब्ल्यूसी सोहागपुर, एमपीडब्ल्यूएलसी 29 सेमरीहरचंद, शक्ति एग्रो वेयरहाउस 23 ग्राम बोदी, रघुवंशी वेयरहाउस ग्राम करनपुर, गजानन वेयरहाउस शोभापुर, श्री हरि वेयरहाउस अजनेरी, तहसील सिवनी मालवा अंतर्गत एसडब्ल्यूसी बानापुरा 15, एसडब्ल्यूसी हथनापुर 10, कलवानी वेयर हाउस धर्मकुंडी, अन्नपूर्णा वेयरहाउस बाराखड़कला, अथर्व वेयरहाउस भैरोपुर, रौनक एसोसिएट दमाडिय़ा, श्री जय दुर्गे इंफ्रा पिपरियाकलॉ, अग्रवाल वेयरहाउस शिवपुर, बालाजी वेयरहाउस बानापुरा, पिपरिया अंतर्गत समृद्धि एग्रो सर्विसेज ग्राम खापरखेड़ा, इंद्रेश वेयरहाउसिंग ग्राम सांडिया, इशिता वेयरहाउस ग्राम्स राईखेड़ा, श्री साईं वेयरहाउस ग्राम समनापुर, श्री कृष्णा वेयरहाउस ग्राम घोघरा, हेमलता एग्रो वेयरहाउस ग्राम पुनोर, शिवानी वेयरहाउस ग्राम मरकाढाना, सौरभ वेयरहाउस ग्राम सेमरीरणधीर, अनंतश्री वेयरहाउस ग्राम पडरखा,गणपति वेयरहाउसिंग ग्राम चादौन एवं गोपाल वेयरहाउस बामनवाड़ा, बनखेड़ी अंतर्गत मंडी परिसर श्री गायत्री वेयरहाउस नयाखेड़ा, एसडब्ल्यूसी मछेराकला, सीताभोज वेयरहाउस, श्री कैलाश वेयरहाउस बांचावानी, सेवा संस्था मुख्यालय चादौन, एसडब्ल्यूसी समनापुर, एसडब्ल्यूसी बनखेड़ी एवं समिति प्रांगण बनखेड़ी केंद्र का निर्धारण किया गया है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!