इटारसी। शहर के बस स्टैंड परिसर में पाहनवर्री गांव निवासी एक युवक के साथ इटारसी के युवक ने मारपीट की है। घटना की शिकायत पीडि़त ने सिटी थाने में की है। बताया जा रहा है कि पाहनवर्री ग्राम निवासी 40 वर्षीय मंगल दास सराठे रविवार को इटारसी आया था। वहीं बस स्टैंड परिसर में उसे नवनीत कुचबंदिया मिल गया।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि नवनीत ने मंगल से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इत्त मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।