
Paid tribute to Kamal and Birju Maharaj
कमाल और बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की
इटारसी। एन डी टी वी के रिपोर्टर जाने – माने लोकप्रिय पत्रकार कमाल खान कमाल तथा कथक की गौरवशाली परंपरा की सुगंध पंडित बिरजू महाराज के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, म प्र जन चेतना लेखक संघ , मानसरोवर साहित्य समिति, पाठक मंच, बातचीत, युवा पत्र लेखक मंच, विजय भारतीय संस्कृति संस्थान, संकल्प, समर समागम, साहित्य साधना काव्य मंच, तिरंगा, युवा प्रवर्तक विचार मंच आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
TAGS Hot News