आज चित्रकला, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण, कल होगी वाद-विवाद और अन्य प्रतियोगिता

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में आज प्राचार्य डॉ.आरएस मेहरा (Principal Dr.RS Mehra) ने युवा उत्सव का शुभारंभ किया। युवा उत्सव प्रभारी पूनम साहू, प्राध्यापक डॉ.श्रीराम निवारिया, डॉ.हरप्रीत रंधावा, एके पारोचे, डॉ. संजय आर्य की मौजूदगी में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन स्थल चित्रण (चित्रकला), पोस्टर निर्माण एवं व्यंग्य चित्र (कार्टूनिंग) प्रतियोगिता हुई। कल 22 दिसंबर को वाद-विवाद, भाषण, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, कोलॉज, मिमिक्री, मूक अभिनय, 23 को प्रश्न मंच, नृत्य एवं वादन, स्किट, एकांकी, एकल गायन (शास्त्रीय), एकल गायन (सुगम), एकल गायन (पाश्चात्य ), समूहगान (भारतीय), समूहगान (पाश्चात्य) का आयोजन होगा।
प्राचार्य डॉ. मेहरा ने कहा कि आज के युवा ही आने वाले कल के भविष्य हैं। इस मंच के माध्यम से प्रतिभा को बाहर लाकर कालेज, जिला, विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम गौरवान्वित करें। प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने सभी विधाओं के नियम बताये। डॉ. संजय आर्य ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. शिखा गुप्ता, शिरीष परसाई, डॉ. पुनीत सक्सेना, हेमंत गोहिया, गुरूशा राठौर, तरूणा तिवारी, प्रियाश्री झा, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा एवं अधिक संख्या छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!