स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता हुई

इटारसी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत आज महाविद्यालय में तरुण तिवारी के मार्गदर्शन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मंजरी अवस्थी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्राएं चित्रकला के माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकती हैं। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कहा कि चित्रकला से छात्राओं में कौशल एवं रचनात्मक शैली का विकास होता है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि भारतीय प्राचीन कला आज एक व्यावसायिक रूप ले चुकी है, जो युवाओं की कलात्मकता को ही बढ़ावा नहीं देती, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है।

प्रतियोगिता में प्रथम मानसी आशावरी, द्वितीय सिमरन गुरवानी एवं तृतीय स्थान पूजा पटैल व दीपिका यादव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, अमित कुमार, डॉ. मुकेश बिष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, रश्मि मेहरा एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: