नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत समेरिटन्स स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भागीदारी की। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान संस्था के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत और जिला समन्वयक दिनेश शर्मा ने निरीक्षण किया।
27 को सांसद रहेंगे मौजूद
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों से ऑनलाइन चर्चा करेंगे। इस दौरान समेरिटन्स स्कूल मालाखेड़ी को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस दौरान संसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, कलेक्टर नीरज सिंह भी मौजूद रहेंगे।