Video: बैतूल के चोपना क्षेत्र में गूगल दिखा रहा पाकिस्तान नेशनल पार्क

Video: बैतूल के चोपना क्षेत्र में गूगल दिखा रहा पाकिस्तान नेशनल पार्क

गूगल की बड़ी खामी, गुस्से में युवा वर्ग, पुलिस को दिया ज्ञापन

बैतूल। यहां के युवा इन दिनों काफी गुस्से में हैं और उनके गुस्से की वजह है, सर्च इंजन गूगल, जो बैतूल जिले के चोपना थानांतर्गत एक इलाके को पाकिस्तान नेशनल पार्क के तौर पर दिखा रहा है। युवाओं के एक दल ने इसकी शिकायत पुलिस में करते हुए गूगल कंपनी के खिलाफ एफआईआर (FIR) किये जाने की मांग की है।
बता दें कि बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र से जो जंगली इलाका लगा हुआ है, उस इलाके को जब गूगल पर सर्च किया जा रहा है तो यह इलाका पाकिस्तान नेशनल पार्क बताया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि, गूगल की यह गलती हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। पाकिस्तान से हमारे संबंध हमेशा तल्खी भरे रहे हंै। ऐसे में दुश्मन देश इसका फायदा उठाने की कोशिश भी कर सकता है। गूगल की इस गलती से देशवासियों की भावनाएं भी आहत हो रही है। युवाओं ने गूगल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। युवा भवानी गावंडे का कहना है कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े इस मामले में स्थानीय पुलिस का रवैया निराशाजनक नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि यह जंगल से जुड़ा मामला है, इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!