पलक ने जीता कुराश प्रतियोगिता में कांस्य पदक

पलक ने जीता कुराश प्रतियोगिता में कांस्य पदक

नर्मदापुरम। कोल्हापुर (Kolhapur) महाराष्ट्र (Maharashtra) में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर कुराश प्रतियागिता (National Junior Kurash Competition) में नर्मदापुरम (Narmadapuram) समेरिटन्स विद्यालय की पलक सिंह बैस (Palak Singh Bais) ने राष्ट्रीय कुराश स्पर्धा में कास्य पदक, 52 वजन समूह में अर्जित किया।

कोच वैशाली तिवारी (Vaishali Tiwari) ने बताया कि ये हमारे विद्यालय व नर्मदापुरम के लिए गौरव कि बात है कि प्रति वर्ष लगातार कुराश खेल में पदक प्राप्त हो रहे हैं। इस पदक का श्रेय पलक, ने अपनी कोच वैशाली तिवारी को दिया। पलक की इस बड़ी उपलब्धि पर मप्र कुराश खेल सचिव एवं अंतराष्ट्रीय रेफरी राहुल व्यास, समेरिटन्स स्कूल संचालक डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, कोच एवं नर्मदापुरम कुराश सचिव वैशाली तिवारी, सचिन खम्परिया सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: