संत तारण तरण जयंती पर निकाली पालकी यात्रा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 16 वी शताब्दी के जैन संत अध्यात्मवादी, आत्मचिंतक, रत्नत्रय के प्रवर्तक आचार्य गुरुवर 108 श्रीमद् जिन तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की 574 वी जयंती श्री दिगंबर जैन तारण समाज संगठन सभा इटारसी ने आज श्रद्धा से मनायी।

पहली लाईन स्थित श्री चैत्यालय में पं. रतनचंद भोपाल ने प्रवचन दिये मंदिर विधि संपन्न की। इस दौरान महिलाओं के बधाई गीत के साथ श्री जिनवाणी शास्त्र विमान पालकी में विराजे व शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत एवं धर्मावलंबियों ने विमान पालकी की आरती उतार कर व चौहर नृत्य कर स्वागत किया। विमान पालकी का चैत्यालय वापस पहुंचने पर शोभायात्रा का समापन हुआ। समाज ने युवा भाजपा नेता डॉ. नीरज जैन का शाल श्रीफल से सम्मान किया। आज रात्रि 9:30 से संगीतमय श्री भक्तांबर का पाठ एवं भजन गायन होंगे।
तारण जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम में कल 1 दिसंबर को महिला वर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 2 दिसंबर को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 9 बजे महावीर भवन पहली लाइन में होंगे। 3 दिसंबर को रात 9 बजे श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय पहली लाइन में आरती नृत्य प्रतियोगिता होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!