
शराब दुकान नहीं हटी तो सामूहिक इस्तीफा देंगे यहां के पंच एवं जनपद सदस्य
इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव के पंच और सरपंचों ने ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मस्जिद काम्पलेक्स के बाजू में इंदिरा नगर नयायार्ड से शराब दुकान नहीं हटवायी तो पंच और जनपद सदस्य सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। इस आशय का पत्र उन्होंने कलेक्टर को भेजा है।
पंचों और जनपद सदस्यों ने कहा है कि उन्होंने यह शराब दुकान यहां से हटाने शासन व प्रशासन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नर्मदापुरम विधायक, प्रदेश आबकारी आयुक्त ग्वालियर, कलेक्टर नर्मदापुरम, जिला आबकारी अधिकारी नर्मदापुरम, एसडीएम इटारसी को आवेदन दिये लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अत: हताश होकर हम सभी पंच एवं जनपद सदस्यों ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है, क्योंकि वे जनता द्वारा चुने गये हैं और जनता के हित का काम नहीं करा सके।
शराब दुकान हटाने की मांग पंच सचिन मेसकर, प्रभा मेहरा, रामवती बरखने, सुनीता बहारे, आशा पुरवाल, चिंतामणी मेहरा, अंजना पाल, मनोज पवार, संजीव पटेल, माधुरी पाटिल, रितु सैलवाल, रंजना निकम, पूर्णिमा ओगर, शेख फारूख, शशि यादव, मो. इमरान खान, मुमताज सिद्दीकी, विनोद साठे अैर सुमित्रा कैथवास, जनपद सदस्य शिरीन आठनेरे ने की है।