- -सिख धर्म के पांच होली तीर्थस्थलों तक पहली बार चलाई जा रही पांच तख्त साहिब स्पेशल रेल
इटारसी। सिख धर्म के पांच होली तीर्थस्थलों तक पहली ‘पांच तख्त साहिब स्पेशल रेल यात्रा’ प्रारंभ हो चुकी है। इस पांच तख्त साहिबान के लिए विशेष ट्रेन का आयोजन शहीद बाबा भुजंग सिंह जी चेरिटेबल ट्रस्ट नांदेड़ द्वारा किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन में सोमवार सुबह 4.30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंची।
प्लेटफार्म नंबर 1 पर आकर रुकी स्पेशल ट्रेन में सवार साध संगत का गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा इटारसी के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया। भोजन सामग्री, चाय, नाश्ता, फल की सेवा की गई। जत्थे में 1300 साध संगत शामिल हैं। साथ ही गुरु महाराज की पालकी ट्रेन के कोच में सजाई गई है। यह यात्रा नांदेड़ से 25 अगस्त को शुरू हुई है। सिख धर्म के 5 पवित्र तीर्थस्थलों को कवर करने वाली पहली विशेष ट्रेन लोगों को जोडऩे और आध्यात्मिकता संस्कृति और राष्ट्रवाद को बढ़ाने का प्रयास है।
12 दिनों की रहेगी यात्रा
गुरुद्वारा सिंह सभा इटारसी के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि ट्रेन हुजूर साहिब रेलवे स्टेशन से पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, दमदमा साहिब और श्री अमृतसर साहिब पहुंचेगी। यह कुल 12 दिनों की यात्रा है। ट्रेन के पहले कोच में गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान हैं। पूरी यात्रा के दौरान पेंट्री कार में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुविधा उपलब्ध है।
हर कोच में स्पीकर लगे हैं, जिसमें श्रद्धालु कीर्तन सुन सकेंगे। यह ट्रेन पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, दमदमा साहिब और श्री अमृतसर साहिब के पवित्र केंद्रों को कवर करेगी। 6 सितंबर को वापस नांदेड़ पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी होगी।