मारपीट के विरोध में काम बंद कर सकते हैं पंचायत सचिव

मारपीट के विरोध में काम बंद कर सकते हैं पंचायत सचिव

इटारसी। पंचायत सचिव संगठन (Panchayat Secretary Organization) एवं संयुक्त मोर्चा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला होशंगाबाद ने बाबई ब्लॉक में पंचायत सचिव के साथ हुई मारपीट की घटना को निंदनीय बताते हुए इस तरह की घटनाओं का विरोध व्यक्त किया है। संगठन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं संयुक्त मोर्चा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत (District President Narendra Singh Rajput) ने कहा कि इस तरह के माहौल में कर्मचारी को काम करना भी मुश्किल है। पंचायत सचिव मुकेश कुमार (Panchayat Secretary Mukesh Kumar) को ड्यूटी के दौरान पंचायत भवन में घुसकर मारा गया और उसकी गाड़ी जला दी। इस घटना से लगता है कि जैसे अपराधियों में कानून का कोई भय ही नहीं रहा। उन्होंने कर्मचारी साथियों से कहा है कि बाबई की घटना से सबक लेते हुए जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कर्मचारी एकता एवं जागरूकता का परिचय देते हुये आगामी दिनों में काम बंद कर एक बड़े आंदोलन के लिये अपनी कमर कस लें।
उन्होंने जिले के समस्त पंचायत सचिव ,रोजगार सहायक, एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री की ओर से जिला प्रशासन को आगाह किया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार किया जावे अन्यथा पूरे जिले में पंचायतो में तालाबंदी एवं काम बंद कर आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!