सौ फीसद टीकाकरण करने वाली पंचायत को मिलेंगे दस लाख

सौ फीसद टीकाकरण करने वाली पंचायत को मिलेंगे दस लाख

इटारसी। टीकाकरण को बढ़ावा देने और ग्राम पंचायतों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में होशंगाबाद-इटारसी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने अनूठी पहल की है। डॉ. शर्मा ने घोषणा की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र की जो भी ग्राम पंचायत शत प्रतिशत टीकाकरण करेगी, उसे वे विधायक निधि से दस लाख रुपए की राशि अतिरिक्त प्रदान करेंगे। विधायक निधि से ग्राम विकास के लिए जो राशि मांगी जाती है, यह राशि उसके अतिरिक्त होगी। इसमें पंचायतों को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करने की छूट रहेगी। वे चाहें इससे सड़क बनवायें, नाली, भवन या अन्य कोई विकास कार्य करा सकते हैं। कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने देने के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन देने के लिए एक घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी विधानसभा में जिस ग्राम पंचायत द्वारा 100 फीसद कोरोना वैक्सीनेशन समयानुसार कराया जाएगा विधायक निधि से ग्राम पंचायत को अतिरिक्त 10 लाख रुपए की राशि दी जायेगी। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया है।

कल होगी पंचायतों में बैठक
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की मंशा अनुसार एवं निर्देशानुसार होशंगाबाद विधानसभा की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तर की कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक 27 मइ, गुरुवार को सभी पंचायतों में रखी गई है। ग्राम पंचायतों में बैठक के प्रभारी एवं समय तय किये गये हैं।

ये रहेंगे बैठक में मौजूद
– ग्राम पंचायत मेहरागांव में दोपहर 12:30 बजे, ग्राम पंचायत सोनासांवरी में दोपहर 1:30 बजे, साकेत में दोपहर ढाई बजे और धौंखेड़ा में दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मौजूद रहेंगे।
– ग्राम पंचायत उंद्राखेड़ी में दोपहर 12:30 बजे, बुधवाड़ा में दोपहर डेढ़ बजे, रोहना में दोपहर ढाई बजे और कुलामड़ी में दोपहर 3:30 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल और सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी मौजूद रहेंगे।
– ग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा में दोपहर 12:30 बजे, पर्रादेह दोपहर 1:30, रंडाल दोपहर 2:30, तालनगरी दोपहर 3:30 और पालनपुर में दोपहर 4:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पीयूष शर्मा और विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौकसे मौजूद रहेंगे।
– ग्राम पंचायत निमसाडिय़ा में दोपहर 12 बजे, पांजराकला में दोपहर 1 बजे, जासलपुर में दोपहर 2 और ग्राम पंचायत रायपुर में दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज मलैया, ग्राम पंचायत रैसलपुर में दोपहर 11 बजे, ब्यावरा में दोपहर 1 बजे, पवारखेड़ाफार्म में दोपहर 2 बजे, निटाया में दोपहर 2:30 और मेहराघाट में दोपहर 3 बजे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा राहुल सोलंकी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इनका कहना है…
सभी को निर्देश दिये गये हैं कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाये। मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग किया जाए। वे किसी भी ग्राम पंचायत की बैठक में भी पहुंच सकते हैं।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!