होशंगाबाद। गुरुदेव बदामगिरी महाराज के सानिध्य चल रही विशाल पंचकोशी पद यात्रा (Panchkoshi pad yatra) का आज ग्राम पंचायत पर्रादेह के ग्राम हासलपुर में प्रवेश हुआ। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने बताया कि गांव में इस यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पदयात्रियों का स्वागत शॉल श्रीफल से किया एवं प्रसाद वितरण के साथ अभिनदंन किय।