पंचकुंडी श्री शतचंडी महायज्ञ कल से मेहरागांव में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री माता मंदिर प्रांगण मेहरागांव (Mehragaon) में पंचकुंडी श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कल 9 जनवरी रविवार से प्रारंभ होगा। यज्ञ की पूर्णाहुति 17 जनवरी, सोमवार को होगी।
आयोजन समिति की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि यज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा। पहले दिन 9 जनवरी को सुबह 9 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी। वेदाचार्य पं. विजय पांडेय (Pt.Vijay Pandey) हैं और संरक्षक श्री हनुमानजी (Shri Hanuman ji) महाराज हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!