पांडे नर्मदांचल कान्यकुब्ज समाज के संयोजक नियुक्त

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नर्मदांचल के वरिष्ठ समाजसेवी शिवाकांत गुड्डन पांडे (Senior social worker Shivakant Guddan Pandey) को नर्मदांचल कान्यकुब्ज समाज का संयोजक मनोनीत किया गया है। समाज की वरिष्ठ सदस्य इंदिरा तिवारी को संगठन की महिला शाखा का संयोजक नियुक्त किया गया है।
नर्मदांचल क्षेत्र में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नर्मदांचल कान्यकुब्ज समाज (Narmadanchal Kanyakubja Samaj) का गठन किया गया है। नर्मदांचल कान्यकुब्ज समाज (Narmadanchal Kanyakubja Samaj) की विज्ञप्ति में बताया गया है कि कान्यकुब्ज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। संयोजक शीघ्र ही कान्यकुब्ज समाज को सक्रिय और संगठित करने के लिए अंचल का दौरा करेंगे।

Indira Tiwari

प्रज्ञान परिसर पुरानी इटारसी में आयोजित बैठक में समाज द्वारा परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले बसंत पंचमी (सरस्वती पूजन) के आयोजन को भव्यता और गरिमा पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में समाज के सक्रिय और वरिष्ठ सदस्य कामिनी शुक्ला, गजेंद्र तिवारी एवं उमेश वाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Guddan Pandey

 

बैठक में शिवाकांत पांडे, इंदिरा तिवारी, विष्णु पांडे, वीरेंद्र प्रसाद दीक्षित, अजय शुक्ला, सुधांशु मिश्रा, अजय मिश्रा(टप्पू), शैलेंद्र पाठक, किरण तिवारी, कुलभूषण मिश्रा, सत्येंद्र अवस्थी, अंशुल मिश्रा, मनोहर तिवारी, सूर्यकांत त्रिवेदी, अतुल शुक्ला, आलोक शुक्ला, आलोक तिवारी, दर्शन तिवारी, अभय तिवारी, अनुराधा शर्मा, कुसुम तिवारी, ज्योति त्रिवेदी, मीनाक्षी तिवारी, निधि शर्मा, रितु तिवारी, रेखा मिश्र सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!