---Advertisement---

बच्चों के समक्ष पंडित सलिल भट्ट ने दी वीणा वादन की प्रस्तुति

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में स्पिक मैके चैप्टर इटारसी (Spic Macay Chapter Itarsi) के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध सात्विक वीणा वादक पंडित सलिल भट्ट (Veena player Pt. Salil Bhatt) ने सात्विक वीणा वादन की प्रस्तुति दी। पंडित सलिल भट्ट विश्व प्रसिद्ध मोहन वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट (Pt. Vishwamohan Bhatt) के सुपुत्र हैं। इनके साथ तबले पर संगत असम गुवाहाटी (Assam Guwahati) से आये कौसिक कुंवर (Kausik Kunwar) ने दी। संचालन कर रही खुशी सिद्दीकी ने पंडित भट्ट एवं उनके वीणा वादन की जानकारी विस्तार से सभी विद्यार्थियों को दी। शुरूआत दीप प्रज्वलन और बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई।

स्कूल डायरेक्टरद्व मो जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी एवं समस्त स्पिक मैके सदस्यों ने कलाकारों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पंडित सलित भट्ट ने अपनी सात्विक वीणा वादन के सुरों को छेड़ा औऱ उपस्थित सभी जनों को मोहित कर एक अलौकिक संसार में ले गए। उन्होंने बच्चों के सात सुरों का ज्ञान दिया जिसे स्कूली बच्चों ने बहुत खूबसूरती से सीखा और अपनाया। तबले की संगत के साथ जब भैरव राग सुनाया तो सभी बच्चे बड़े प्रफुल्लित हो उठे।

कार्यक्रम में स्पीक मैके चैप्टर इटारसी के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, समन्यक सुनील वाजपई, होम साइंस कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय, बीबी आर गांधी, विनीत चौकसे, सज्जन लोहिया, रितेश शर्मा, सुषमा परमहंस, सिंगर अजय राज, सर्वजीत सिंह सैनी, राकेश दुबे आदि उपस्थित थे। स्कूल संचालक ने दोनों कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!