इटारसी। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता के लिए आज मध्य प्रदेश की टीम इटारसी स्टेशन से रवाना हुई।
मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व जिला फुटबाल संघ नर्मदा पुरम के पैरामाउंट फुटबॉल क्लब पुलिस लाइन से खेलने वाली दीपिका परिहार करेंगी। आंध्र प्रदेश में मध्य प्रदेश की टीम को तीन मैच खेलने होंगे। पहला मैच अरुणाचल प्रदेश, दूसरा मैच उड़ीसा एवं तीसरा मैच जम्मू कश्मीर से खेलना होगा। दीपिका परिहार के चयन पर जला फुटबाल संघ नर्मदापुरम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।
जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सतीश सांवरिया, संरक्षक शिवाकांत गुड्डन पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी मालवीय, उपाध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं सनी छाबड़ा, मूलचंद रैकवार, अरविंद शर्मा, संतोष यादव, हाफिज शाह, प्रीतम तिवारी आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।