1 मई से शुरु होंगे परशुराम जयंती के कार्यक्रम, ऐसे चलेगा पूरा आयोजन

1 मई से शुरु होंगे परशुराम जयंती के कार्यक्रम, ऐसे चलेगा पूरा आयोजन

इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj) द्वारा जिला स्तर पर इटारसी में परशुरामजी प्राकट्य दिवस (Parashuramji Prakatya Divas) मनाया जाएगा। जयंती उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 1 मई को परशुराम भवन (Parashuram Bhavan) में सुबह 10 बजे से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
1 मई को कैरम (Carrom), शतरंज (Chess) प्रतियोगिता, इसी दिन परशुराम भवन में शाम 6 बजे से संगीत प्रतियोगिता होगी जिसमें धार्मिक भजनों और गीतों पर आधारित प्रस्तुति होंगी। 2 मई को परशुराम भवन में बौद्धिक प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से होगी जिसमें निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, धार्मिक ग्रंथों पर आधारित क्विज (Quiz), शाम 6 बजे से महिला मंडल व युवती दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
3 मई को प्राकट्य दिवस पर पालकी यात्रा सुबह 9 बजे परशुराम भवन से निकलेगी। भगवान परशुराम जी की पालकी जयस्तंभ चौक (Jayastambh Chowk) होते हुए, नेहरूगंज (Nehruganj) स्थित श्री परशुराम मंदिर (Sri Parashuram Mandir) में पहुंचेगी। परशुराम मंदिर में सुबह 10 बजे से समाज द्वारा चयनित 11 जोड़ों द्वारा भगवान परशुराम जी का महाभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर पूजन, भंडारा होगा और शाम 6 बजे से जयस्तंभ चौक पर भजन संध्या का आयोजन होगा। 4 मई को दोपहर बाद 3 बजे से माता मंदिर सीपीई गेट (CPE Gate) से जागरण रैली वाहन द्वारा निकाली जाएगी जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। इसी दिन शाम 6 बजे से परशुराम भवन में महिला मंडल और युवती दल द्वारा आनंद मेला आयोजित होगा।
5 मई को द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में सुबह 10 बजे निशुल्क उपनयन (जनेऊ) संस्कार होगा। शाम 4 बजे परशुराम भवन दूसरी लाइन से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सराफा बाजार, बड़ा मंदिर, जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाउस के सामने से होती हुई फ्रेन्ड्स स्कूल ग्राउंड (Friends School Ground) पहुंचेगी। यहां शाम 7 बजे से भगवान परशुरामजी की महाआरती जिला ब्राह्मण सम्मेलन, देश की कुछ नामचीन हस्तियों का सम्मान और भोजन ओर महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!