विधायक को दिया रजक महासंघ के परिचय सम्मेलन का आमंत्रण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोरोना (Corona) के दौरान जब भी समय अनुकूल होगा तो रजक समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन करायेगा। इस सम्मेलन के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के लिए आज समाज ने अनुरोध पत्र सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय धोबी महासंघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शेरसिंह नागोरिया भी मौजूद थे। उनका प्रथम नगर आगमन पर संगठन की ओर से संत गाडगे महाराज चौराहे पर स्वागत किया।
स्वागत समारोह के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागोरिया (District President Nagoria) ने कहा कि जल्द ही होशंगाबाद जिले की कार्यकारिणी का गठन करके नगर अध्यक्षों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस स्वागत समारोह पश्चात विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से भेंटकर उन्हें आगामी अनुकूल समय में होशंगाबाद नगर में आयोजित किये जाने वाले अखिल भारतीय रजक समाज युवक-युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन हेतु मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया।
राष्ट्रीय कार्यकर्ता अखिल भारतीय धोबी महासंघ (All india dhobi federation) एवं प्रदेश महासचिव रजक जनकल्याण ट्रस्ट राजकुमार मालवीय ने रजक धोबी समाज को सम्पूर्ण (मप्र) में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात करने को कहा इस पर विधायक ने दिल्ली चलकर शीघ्र ही भेंट कराने का आश्वासन दिया। स्वागत समारोह में राजकुमार मालवीय, प्रशांत मनवारे, लोकेश मालवीय, संजय मालवीय, निशांत बाथरी, राजशेखर भगोरिया, वरिष्ठ श्याम बाथरी, सुरेश बनोरिया, मांगीलाल बाथरी, समाज सेवी मनोज मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता सोनिका कनोजिया, विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!