इटारसी। आज परशुराम जयंती पर जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा विप्र समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी के प्रागट्योत्सव के तहत परशुराम भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली।
चौपाटी के पास राजपूत समाज इटारसी एवं करणी सेना परिवार के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी को आइसक्रीम और फ्रूटी वितरित किया गया। स्वागत में राजपूत समाज के वरिष्ठ, युवा साथी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।