इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में कहीं-कहीं कुछ देर की बारिश के बाद नागरिकों ने गर्मी से राहत महसूस की है। हालांकि कुछ देर ही पानी बरसने के बाद बादल छंट गये। दोपहर में 2 बजे के बाद आसमान पर छाए बादलों ने बरसना शुरु किया और बूंदाबांदी के बाद कुछ तेज बारिश हुई जिससे हवा में ठंडक घुल गयी।
दोपहर में कुछ देर की बारिश ने भले ही आंशिक राहत दी हो, लेकिन आने वाले समय में वर्षा की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना मौसम विभाग (Meteorological Department) ने व्यक्त की है। मप्र (Madhya Pradesh) के कई जिलों में आगामी चौबीस घंटे में बारिश की संभावना जतायी है।
यहां हो सकती है वर्षा
प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। शेष संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह से अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है। आगामी दिनों में पूर्वी एवं मध्य मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है।