अनुगूंज कार्यक्रम में प्रतिभागी देंगे शानदार प्रस्तुति, कोरियोग्राफर करा रहे हैं रिहर्सल

नर्मदापुरम। अनुगूंज कार्यक्रम 23 दिसंबर 2022 को सायंकाल 6 बजे से शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम के प्रांगण में रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग अरविंद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले के अलावा हरदा एवं बैतूल के प्रतिभागी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ही शामिल होंगे। अनुगूंज कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कला से शिक्षा की ओर ले जाना होगा। संचालन भी छात्र-छात्राओं द्वारा ही कराया जाएगा। विद्यार्थियों की प्रतिभा बाहर लाने का यह एक महत्वपूर्ण मंच है, अभी संभाग स्तर का कार्यक्रम है, यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से विद्यार्थी आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।

कोरियोग्राफर कमल झा एवं विशाल सिंह द्वारा प्रतिभागियों को कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति की रिहर्सल कराई जा रही है। प्राचार्य राजेश जायसवाल प्रतिभागियों को मंच संचालन एवं एंकरिंग की रिहर्सल भी करा रहे हंै। कोरियोग्राफर ने बताया कि नृत्य में पंजाबी संगीत, राजस्थानी, कालबेलिया, आदिवासी नृत्य एवं लावणी मोहिनीअट्टम नाटक में झांसी की रानी, मणिकर्णिका, महिषासुर मर्दिनी, मंडली, टंट्या भील, बिरसा मुंडा, उधम सिंह एवं सेनानियों आदि पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की जाएगी।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए क्रियान्वयन समिति, स्वागत समिति, प्रचार प्रसार समिति, वित्त समिति, मंच सज्जा समिति, दर्शक बैठक व्यवस्था समिति, लाइट साउंड फोटोग्राफी लाइव टेलीकास्ट समिति, कार्यक्रम संचालन समिति, स्वल्पाहार समिति, आमंत्रण पत्र प्रमाण पत्र फ्लेक्स बैनर व्यवस्था समिति, परिवहन पेयजल सुरक्षा एवं अनुशासन समितियों का गठन किया गया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!