भोपाल में हुए विधानसभा घेराव में भागीदारी निभाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। राजधानी में हुए विधानसभा घेराव में जिले से अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभायी। जिले से वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद व्यास, शैलेन्द्र गुरूजी, शेखर राजपूत, रसीद खान, तरूण जोशी आदि भोपाल पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य भेंट भी की। अरविंद व्यास ने बताया कि सभी ने कमलनाथ के नेतृत्व में हुए विधानसभा घेराव में गिरफ्तारी भी दी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह सरकार की नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान विरोधी नीति, नगरीय निकाय चुनाव आदि पर उन्होंने कमलनाथ से चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने आश्वासन दिया है कि अब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इन सारी समस्याओं का समाधान करेंगे और अभी इस सरकार को भी जनहितैषी नीतियां लागू करने के लिए बाध्य कर देंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!