इटारसी। मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government,) के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) इटारसी (Itarsi) में 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने विभाजन की त्रासदी से संबंधित कार्यक्रम का यूट्यूब पर प्रसारण देखा। साथ ही विभाजन के दौरान घटित त्रासदी में प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की स्मृति में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि भारत का विभाजन एक अत्यंत दुखद और हिंसक घटना थी, जिसने लाखों लोगों की जान ले ली और कई परिवारों को विस्थापित कर दिया। यह ऐसी त्रासदी थी जिसने हम पर गहरा प्रभाव डाला और आज भी इसके निशान दिखाई देते हैं। आपने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य हमें सामाजिक विभाजन, वैमनस्य को दूर करने और एकता सामाजिक सद्भाव मानव सशक्तिकरण की भावना को ओर मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा (Dr. Harpreet Randhawa), स्नेहांशु सिंह, डॉ हर्षा शर्मा, रविंद्र चौरसिया, डॉ शिरीष परसाई, डॉ संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ नेहा सिकरवार, हेमंत गोहिया, क्षमा वर्मा, तरुणा तिवारी, शोभा मीणा, करिश्मा कश्यप एवं छात्राएं उपस्थित थीं।