इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं ग्राम पंचायत कुलामढ़ी (पथौड़ी) के सरपंच प्रतिनिधि, शक्ति केन्द्र संयोजक अनिल चौरे के साथ रामपुर गुर्रा थाने के प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह ने मारपीट की। घटना में अनिल के सिर पर गंभीर चोट आई। घटना के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों एवं सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिला अधीक्षक नर्मदापुरम को एक ज्ञापन सौंपा एवं प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह पर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन देने भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, नर्मदापुरम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल, विवेक गौर, रंढाल सरपंच खुशीलाल, आशीष सोलंकी भीलाखेड़ी, प्रेमनारायण चिरगानिया, दुलीचंद कीर तालनगरी, मदनमोहन पटेल बोरतलाई, धनराज बावरिया जितेन्द्र पटेल इटारसी अतुल साहू पांजरा सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सरपंच संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे।