पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिला होशंगाबाद के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों, शहरी क्षेत्रों में वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम ‘मन की बात को टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण को सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र के बैतूल जिले के राजेश हिराने एवं किशोरीलाल से बात कर वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया। मोदी ने खेल, व्यापार, कोविड-19 से बचाव जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी देश को संबोधित किया। इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया, कार्यालय प्रभारी शंभू सोनकिया, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित, महेन्द्र चौकसे, लोकेश तिवारी, मंडल महामंत्री गोलू तिवारी, अजय श्रीवास्तव, केशव उर्मिल, अमित महालहा, रोहित गौर, राहुल पटवा, मनीष परदेशी, कमल राव चव्हाण, मनोज यादव, कविता राजपूत, चरणजीत सिंह, प्रशांत तिवारी, आशीष शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!