मैनेजर के घर अलमारी और बिस्तर से निकली पासबुक और चैकबुक

मैनेजर के घर अलमारी और बिस्तर से निकली पासबुक और चैकबुक

इटारसी। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तीखड़ शाखा में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के गवन के मुख्य आरोपी मैनेजर कुलदीप यदुवंशी के कोर्ट में सिरेंडर करने के बाद पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रिमांड अवधि में उससे पूछताछ की और उसके स्थानीय निवास पर ले जाकर कई दस्तावेज बरामद किये। पुलिस को यहां से बैंक की पासबुकें, चेक बुकें, लिखित चेक्स सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम तीखड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में किसानों की जमा राशि में से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के गबन के आरोपियों में से कैशियर पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका था। बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी ने दो दिन पूर्व कोर्ट में सिरेंडर किया। शुक्रवार को उसे उसके वीआईपी कालोनी स्थित आवास में लेकर पहुंची पुलिस ने अलमारी और बिस्तर में छिपाकर रखी किसानों की दो दर्जन से अधिक बैंक पास बुक, चेक बुक, कोरे चेक तथा अन्य लिखित चेक, अनुबंध पत्रक आदि दस्तावेज जब्त किये।
इस दौरान एसडीओपी द्वारा गठित टीम में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा (Police in-charge Pragya Sharma), एएसआई भोजराज बरबड़े (ASI Bhojraj Barbade), प्रधान आरक्षक अनिल कहार (Head constable Anil Kahar), आरक्षक संजय (Constable sanjay), टिल्लू आदि ने घर की तलाशी लेकर आरोपी के बताए स्थानों से दस्तावेज बरामद किये। शनिवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूर्व में गिरफ्तार कैशियर संजय राजपूत को अभी कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट से जमानत मिली है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!